श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 5 जुलाई तक

बरेली। प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि वृन्दावन के सुविख्यात कथा शिरोमणि पंडित सुरेश शास्त्री द्वारा मन्दिर के श्री सत्संग भवन में दिनांक 29 जून शनिवार से 5 जुलाई शुक्रवार तक समय सांय 4 से 7 बजे तक मन्दिर के श्री सत्संग भवन में अनवरत किया जायेगा। मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चन्द्र सेठ,मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल,सुभाष मेहरा तथा हरिओम अग्रवाल ने बरेली की धर्मपरायण सनातन प्रेमी भक्तों का आवाहन किया है कि इस परम अवसर का अवश्य लाभ उठायें तथा कथा के श्रवण से अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर अग्रसर करें।

You may have missed