बरेली। किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बाद पत्नी को मायके जाने के दूसरे दिन पति ने सुनसान घेर मे छत की कडी मे रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। परिवार वाले फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने युवक को म्रत घोषित कर दिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा। उप निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि भोजपुर निवासी रामपाल मौर्य के चार बेटो मे छोटे बेटे करन मौर्य उम्र 22 बर्ष का विवाह दो बर्ष पूर्व फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा की युवती सरोज मौर्य के साथ हुआ था। राजी खुशी से पति के साथ रहते सरोज मौर्य ने 18 माह पहले एक बेटे को जन्म दिया है। बताया गया कि युवक करन मौर्य और उसकी पत्नी सरोज मौर्य के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसकी सूचना देकर सरोज ने अपने मायके वालों को बुला लिया था। आरोप है कि सरोज के मायके वालों ने करन को कुछ उल्टा सीधा कह दिया था। उसके बाद वह लोग मंगलवार को सरोज के लिए अपने साथ भिटौरा ले गए। तभी से करन अफसोस मे पड़ गया। बुधवार की शाम वह अपने घेर की ओर गया घेर मे कोई नहीं था। करन ने विवाद बाद मायके गई पत्नी के पीछे घेर की छत की कडी मे रस्सी बांध कर गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। घेर मे करन को रस्सी से लटका देखकर किसी ने उसके घर वालों को सूचना दी जिस पर परिवार वाले उसे उतार कर आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे म्रत घोषित कर दिया। जिससे उसके घर में कोहराम मच गया । उप निरीक्षक ने बताया कि युवक द्धारा आत्महत्या करने की सूचना उसके पिता रामपाल मौर्य ने देकर बताया कि उसके बेटे ने पत्नी से विवाद के बाद दूसरे दिन आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम कराया जाये पुलिस ने रामपाल की ओर से मिली तहरीर पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा है।