शाहू जी महाराज जयन्ती धूमधाम से मनाई

बरेली । सामाजिक न्याय फ्रन्ट, बरेली के तत्वाधान में आज 26 जून को छत्रपति शाहूजी की 150 वीं जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम की प्रारम्भ शाह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सुरेन्द्र प्रजापति ने अपने सम्बोधन में कहा कि छत्रपति शाहू महाराज तत्कालीन कोल्हापुर रियासत के राजा थे, उस समय हर जगह भेदभावपूर्ण सामाजिक व्यवस्था व्याप्त थी।

साहू ने अपने राज्य में इस गैर बराबरी की व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए समता मूलक समाज की स्थापना की व सामाजिक न्याय का मार्ग प्रशस्त किया। शाहूजी ने अपना सारा राज लोकहित में समर्पित कर दिया जिससे उन्हें राजाओं में ऋषि यानि राजर्षि कहा जाने लगा। कार्यक्रम में ज्ञानेन्द्र मौर्य , तारा चन्द चौधरी, हरीषा गंगवार, सुरेन्द्र सोनकर, हरिओम प्रजापति, रनवीर सिंह, डा० अरुण, रामविलास जाटव सहित कई मौजूद रहे

You may have missed