जेएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया

बदायूँ। जेएस (पी.जी)कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के अंतर्गत युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए शपथ भी दिलवाई गई।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री छबिराम सिंह ने युवाओं को नशीली दवाओं जैसे सिगरेट, तंबाकू ,हीरोइन , स्मैक आदि से दूर रहने के लिए कहा तथा इनसे होने वाली भयंकर बीमारियों जैसे कैंसर, चर्म रोग आदि के बारे में भी बताया। इस अवसर पर प्राचार्य राहुल कुमार , उत्पल मिश्रा ,सुनील कुमार ,सुधीर कुमार भास्कर ,प्रेमपाल शर्मा, पुर्णिमा गौड़ ,अनिल कुमार, मख लूस अली खान, योगेंद्र कुमार,फिरदौस बी, रितु दीक्षित आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

You may have missed