बरेली में स्कूल का ताला तोड़कर हजारों की सम्पत्ति चोरी
बरेली । चोरों के हौसले बुलंद स्कूल के ताले तोड़कर हजारों का सामान लेकर चोर हुए फरार।
स्कूल के टीचर ने बताया कंपोजिट विद्यालय पीपल साना खातियान विकास क्षेत्र भोजीपुरा थाना शेरगढ़ जिला बरेली में प्रातः 7:15 पर अपने विद्यालय पहुंची तो देखा की अज्ञात चोरों द्वारा चैनल का ताला टूटा हुआ था अंदर ऑफिस का ताला ,

इंटरलॉक दोनो तोड़कर स्मार्ट टीवी ,यूपीएस, गेम्स का सारा सामान सहित पानी की मोटर ,अलमारी में रखें सभी अभिलेख ,बच्चों को खाना खिलाने के बर्तन, विज्ञान व गणित सूक्ष्मदर्शी सहित सहित ,गेम्स का सामान चुरा कर ले गए । स्कूल के स्टाफ अंजू , प्रशांत पटेल ,जाकिर हुसैन ,वंदना , नूतन कुमारी ने थाना शेरगढ़ प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
