बरेली। बनखंडी नाथ मंदिर से सुरेश शर्मा नगर तक अभी कॉरिडोर के द्वारा रोड बनी है सड़क को सड़क को अलग-अलग दो हिस्सों में बनाया गया है एक हिस्से में सीसी रोड बना है और दूसरे हिस्से में बजरी और कल तार का रोड बनाया गया है बजरी और कोलतार के रोड का लेवल सीसी रोड से खाली और निचला है जिसमें सीसी रोड पर पानी नहीं है जहां-जहां बजरी और कोलतार का पलटकर रोड बनाया है वह रोड बिल्कुल डाउन है और फिर से जोगी नवादा का रोड तालाब बन गया पीडब्ल्यूडी के द्वारा यह रोड बना है , इंजीनियरों के द्वारा बिना लेवल निकालकर ऐसे ही रोड बना दिया गया है, क्षेत्रवासी सूरज राठौर ने मांग की है फिर से रोड का जायजा लेकर जो रोड तालाब बनी है उसको ऊंचा किया जाय क्षेत्र के लोगों ने बनखंडी नाथ मंदिर के पार्षद पति प्रेम शंकर राठौड़ से शिकायत कर गुस्सा जाहिर किया कमलेश राठौर पार्षद वार्ड 33 वानखंडी नाथ प्रेम शंकर राठौर पार्षद प्रतिनिधि संतोष साहू पार्षद, सूरज राठौर जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा बरेली सभी में रोष व्याप्त है।