मलूकपुर के पूर्व पार्षद की गली की सड़क बदहाल

बरेली। वार्ड संख्या 44 मलूकपुर बज़रिया स्थित पूर्व पार्षद की गली की सड़क पिछले 15 वर्षों से बदहाल है, पूर्व पार्षद मोहम्मद नासिर के बेटे मोहम्मद शुएब से मुलाक़ात की मोहम्मद शुएब ने बताया कि गली की हालत पिछले 15 वर्ष से बदहाल है,सड़क जर्जर है कदम कदम पर गड्ढे ही गड्ढे हो चुके है,पुराने पुलिस चौकी से लेकर बज़रिया मोड़ तक सड़क खराब है,नालियां टूट चुकी हैं, बारिश में गड्डो में कीचड़ जमा हो जाती है,

छोटी सी सड़क बनाने के लिये कई मोहल्ले के लोगों ने नगर निगम में सड़क बनवाने के लिये पत्र दिये और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई पर अभी तक हमारी सड़क बन न सकी,नगर निगम के ज़िम्मेदार लोगों और प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी समस्या का समाधान करते हुए गली की सड़क व नालियों को बनवाया जाएं, गली में चलना भी मुश्किल हो गया है अक्सर बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग गड्डो में उलझकर चुटैल हो जाते है,सड़क बनाने की मांग करने वालो में मोहम्मद शुएब, मोहम्मद रुशैद ,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अनीस ,मोहम्मद अतीक, मोहम्मद सलीम ,सूरज सैनी मोहम्मद राशिद ,जुल्फिकार नियाज़ भाई आदि मोहल्ले के लोग शामिल रहे।

You may have missed