फ्री मेडिकल कैंप लगाकर जन्मदिन पर दिया आमिर सुलतानी को अनोखा तोहफा
बदायूँ। आगाज़ संस्था द्वारा जनता क्लिनिक मोहल्ला सोथा में आमिर सुल्तानी के जन्मदिन के उपलक्ष में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 160 मरीज का उपचार किया गया। अधिकतर मरीज रोजाना की बीमारी से ग्रसित थे,लेकिन उसमें कुछ नेत्र संबंधी डायबिटीज संबंधी रोगी भी थे। जन्मदिन पर मेडिकल कैंप का आयोजन जनहित का काम है। इससे समाज में अच्छा संदेश जाता है।

मेडिकल कैंप में डॉ०अजीत, डॉ०सलमान कुतुब,डॉ० फरहान ने मरीजों का उपचार किया इस अलावा संस्था सदस्य सलीम रियाज, शहबाज़ हुसैन, जुबैर आरिफ,नदीम चौधरी, मुस्लिम अंसारी, इमरान हुसैन, आदिल सैफी, इंजीनियर समीर खां,सलमान कफील, बदर लोदी,आदिल हुसैन मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक नितिन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ०सलमान कुतुब का विशेष सहयोग रहा ।
