बदायूँ में गौतम अदाणी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगा,दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान
बदायूँ। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के 62 वे जन्मदिन पर अदाणी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के क्रम में स्थानीय लालगंज और ऊँचाहार में भी अदाणी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इधर बदायूँ के बिसौली एवं बिनावर में रक्तदान के लिए लगे कैंप में जहाँ बिसौली में 23 वहीं बिनावर में 40 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। अदाणी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगे।
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस का निर्माण कर रही कंपनी में कार्यरतकर्मयोगियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
