बदायूं। आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू ने दो सालो से लगातार पांच सूत्रीये मागो को लेकर ज्ञापन दे रही है सोमवार को प्रदेश महासचिव आईरा अवरार अहमद की अध्यक्षता तथा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह के नेतृत्व मे पत्रकार की पांच सूत्रीय मागे , हर माह जिले के हर थाने पत्रकारो तथा पुलिस की समंब्य बैठक हो , समाचर संकलन मे पुलिस सहयोग करे , पत्रकारो पर विना जांच के मुकदमे न हो , फर्जी मुकदमे वापस हो , फर्जी प्रेस लिखे वाहन तथा फर्जी पत्रकारो पर कार्यवाही हो, को लेकर बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूं श्री आलोक प्रियदर्शी को ज्ञापन सौपा , ज्ञापन के दौरान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप की जायज मागो पर जल्द कार्यवाही की जायेगी , जिससे पुलिस और पत्रकारो मे समंब्य वना रहेगा , अपराध पर लगाम लगेगी , पत्रकारिता की गरिमा बनी रहेगी , ज्ञापन के वाद आईरा टीम मे अंग वस्त्र पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर तथा स्मृति चिन्ह देकर बरिष्ट पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को सम्मानित किया । ज्ञापन तथा सम्मान के दौरान प्रदेश महा सचिव आईरा अवरार अहमद जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह संरक्षक प्रेम कमल बास्र्णेय कैप्टन राम सिंह पशिचमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हामिद अली राजपूत मामू कुलदीप सिह राहूल गुप्ता केपी यादव अवीर सक्सैना मुशाहिद रजा आकाश दीप सिंह अखिलेश सोलकी भानुप्रताप सिंह धीरेश सिंह दीपक मु शकील बख्शी हशरत अली राहूल शाक्य रोहित मिश्रा माजिद खान अखिलेश मिश्रा मैजूद रहे ।