बदायूं। जनपद में सबसे पुरानी संस्था जिला अपराध निरोधक कमेटी का विस्तार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद के सभी थानों में कमेटी के सदस्य बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत आज अपराध निरोधक कमेटी की टीम इस्लामनगर में पहुंची जहां पालिका अध्यक्ष मुशाहिद अली ने जिला मुख्यालय से पहुंचे कमेटी के जमील खां, शमसुद्दीन शम्स, डॉ नेत्रपाल सिंह सैलानी का स्वागत किया। पालिका अध्यक्ष के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे कमेटी के कार्य और इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कमेटी का विस्तार करते हुए इस्लामनगर में सभासद वली मोहम्मद और सभासद आफाक कुरैशी को सदस्यता ग्रहण कराई गई। और उनसे अपेक्षा की गई कि जल्द ही कमेटी की इस्लामनगर इकाई का गठन किया जाए। पालिका अध्यक्ष हाजी मुशाहिद अली ने कमेटी को इस्लामनगर में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अपराध निरोधक कमेटी के गठन से इस्लामनगर में निश्चित ही बदलाव आएगा। इसके माध्यम से लोगों को कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचाया जा सकता है। शमसुद्दीन शम्स ने कहा कि अपराध निरोधक कमेटी के सदस्य अपने क्षेत्र में आपसी सुलह समझौते से निबटाए मामले। उन्होंने बताया कि वे अनिक में सन 1998 से जुड़े हुए हैं और निरंतर समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। उस समय कमेटी स्वर्गीय श्री कृष्ण मोहन जाैहरी जी के मार्गदर्शन में चल रही थी वो कमेटी के जिला सचिव थे। उस समय कमेटी के जनपद भर में लगभग आठ हजार कार्यकर्ता थे। मैं जिला उपसचिव और कार्यालय प्रभारी के रूप में उनके साथ कांधे से कांधा मिलाकर कार्य करता था।हमें संस्था को फिर उसी मुकाम तक के जाना है। जमील खां ने कहा कि कमेटी के सदस्य अपने क्षेत्र में खुराफातियों को न पनपने दे उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। डॉ० नेत्रपाल सिंह सैलानी ने कहा कि अपराध निरोधक कमेटी में अच्छे और व्यवहार कुशल लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का कार्य करें। इस मौके पर अनेक लोग मौजूद रहे।