बदायूँ में 75 हजार में मंगवाई दुल्हन,शादी के बाद बिचौलिये वापस ले गए,दूल्हा फिर कुँवारा रह गया

बदायूं। में युवक को शादी की जल्दबाजी महंगी पड़ गई। तीन लोगों ने उससे शादी के नाम पर 75 हजार रुपये ऐंठ लिए। उसकी शादी भी कराई गई। युवती आजमगढ़ की बताई जाती है। युवक ने उसे कपड़े-गहने भी दिलवाए और मंदिर में फेरे लिए लेकिन इसके बाद तीनों युवक दुल्हन को अपने साथ ले जाने लगे, उनका कहना था कि अब युवक उसे बाकायदा विदा कराकर लाएगा, तभी उसकी पत्नी बनेगी। मामला कोतवाली तक पहुंचा और अंत में युवती को आरोपियों की सुपुर्दगी में देना पड़ गया। पुलिस भी इसमें मध्यस्थ बनी। कुल मिलाकर नकदी-जेवर समेत कपड़ों का जुर्माना युवक को भुगतना पड़ा है।

पूरा मामला कोतवाली दातागंज इलाके का है। यहां के पापड़ गांव में रहने वाले संजू नाम के युवक की शादी नहीं हो रही थी। ऐसे में उसने कुछ परिचितों से शादी कराने को कहा। इस पर दातागंज कस्बा के तीन युवकों ने उससे संपर्क साधा और शादी कराने का झांसा दिया। इसके एवज में 75 हजार रुपये भी मांगे गए। युवक ने रकम दे दी। जबकि इसके बाद शातिरों ने दुल्हन भी मुहैया कराई। साथ ही रविवार को दोनों की एक मंदिर में शादी भी करवा दी। इससे पहले संजू ने युवती को जेवरात और कपड़े भी दिलवाए। यहां बिगड़ी बात इधर, आरोपीगणों ने शादी के बाद कहा कि अब वो दुल्हन ससुराल नहीं जाएगी बल्कि तीनों युवक उसे अपने साथ ले जाएंगे, युवक उनके बताए पते पर जाए और वहां से कुछ दिन बाद विदा कराकर वापस ले आए। संजू इस बात पर राजी नहीं हुआ और उसने ऐतराज जताया। इसी बीच हुई कहासुनी के चलते संजू ने यूपी 112 की पीआरवी को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद पहुंची पीआरवी दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। लिखापढ़ी में आरोपियों को सौंपी युवती मामला रविवार का था लेकिन सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया। इसके तहत दुल्हन बनने वाली युवती को आरोपियों को लिखापढ़ी में सौंप दिया गया। युवक के पिता ने बताया कि रुपये भी गए और दुल्हन भी चली गई। बेटे का घर बसने से पहले ही बखेड़ा खड़ा हो गया। इधर, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है। हो सकता है थानास्तर पर समझौता हुआ हो।
बदायूँ से अजय पाठक की रिपोर्ट