दबंग कर रहे घर की जमीन पर कब्जा विरोध करने पर तमंचा की बट से की पिटाई

बरेली । थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव कादरगंज निवासी रामफूल पुत्र मंगली को गांव के दबंगों ने तमंचा की बट से पिटाई कर दी घायल को पुलिस ने मेडिकल परीक्षा को भेजा । घायल की चाची रामदेवी ने बताया रामफूल का घर है उस जमीन पर गांव के रहने वाले बागेश, राजकुमार, शेर सिंह ,नीरज और रामपाल कब्जा करना चाहते हैं इस बात तो लेकर कई बार झगड़ा हुआ रविवार की रात्रि में गांव में रहने वाली चाची रामदेवी के घर जा रहा था रास्ते में राम देवी घर के पास बागेश, राजकुमार, शेर सिंह ,नीरज और रामपाल ने रामफूल को घेर लिया राजकुमार ने तमंचे की बट से रामफूल पर हमला कर दिया रामफूल के सिर में गंभीर चोट आई है पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया एक्सरे के लिए बरेली जिला अस्पताल को भेजा है।