बरेली। हाजियो की वतन वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है मोहल्ला फूलवलान के हाजी उवैस खान और मलूकपुर के हाजी वसीम खान हज सफर से लौट आये है,हाजियो की वापसी पर बरेली हज सेवा समिति के तत्वावधान में फूलों के हार पहनाकर गले मिलकर इस्तक़बाल किया गया,हाजियो ने हज का फ़र्ज़ अदा होने पर शुक्र-ए-खुदा अदा किया और ज़मज़म पिलाया।और हज के मंज़र को बयाँ किया,या अल्लाह जो बन्दे भी हज यात्रा पर जाने से रह गये है अल्लाह उनके लिये भी हज पर जाने के लिये असानी भरे रास्ते बना दे,और जो बन्दे हज के दौरान इस दुनिया से रुखसत हो गये खुदा-ए-करीम उनकी मगफिरत फरमाये और जन्नत में आला मुक़ाम फ़रमाये उनके घरों वालो को सब्र और हिम्मत दे,हाजियो ने बताया कि हज में हम सबने खुसूसी दुआ में मुल्क व आवाम की सलामती, तरक़्क़ी, खुशहाली, क़ामयाबी के साथ साथ एकता भाईचारे के लिये दुआए की।बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि आने वाली हजयात्रा में ट्रेनिंग शिविरों में गर्मी और लू से बचाओ के बारे में भी आज़मीन को बताया जाएगा ताकि आज़मीन लू की चमेट में आने से बच सकें। इस मौके पर हाजी ई अनीस अहमद खां, पम्मी वारसी,क़दीर अहमद,हाजी यासीन कुरैशी,मोहम्मद दानिश खान,हाजी शोएब खान,हाजी अज़ीम हसन,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, हाजी यासीन खान,नजमुल एसआई खान,अजसद हुसैन, मोहम्मद बिलाल,मोहम्मद मुज़म्मिल खान आदि ने हाजियो का इस्तक़बाल किया और ज़मज़म पीकर दुआ माँगी।