इनर व्हील बरेली ग्लो ने लगाए पौधे , किया जागरूक
बरेली। इनर व्हील बरेली ग्लो के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम अपने अंगीकृत गांव में किया इस अवसर पर डॉक्टर चारू ने गांव के महाविद्यालय से जुड़े सभी लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया डॉक्टर चारू ने कहा की वर्तमान में जो हीट वेव चल रही है उसके जिम्मेदार भी हम ही हैं क्योंकि जिस रफ्तार से विकास के नाम पर वृक्षों को काटा गया तालाबों को पाट गया उतने रफ्तार से वृक्ष लगाएं नहीं गए अतः पक्षी पशु और मनुष्य सभी को इस ग्लोबल वार्मिंग का नुकसान भरना पड़ रहा है वृक्ष वायु की तरह जीवन दाहिनी है वह न केवल पशु पक्षियों को आश्रय देते हैं बल्कि खाने के लिए फल भी प्रदान करते हैं अतः हम सभी की जिम्मेदारी बनती है

कि हम अपने आसपास के लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें व जी आर टी स्वयं भी वृक्ष लगाए इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर अलका मेहरोत्रा ने कहा की वृक्ष छाया के साथ-साथ हमें ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं तथा यह यह प्रकृति के प्रकृति के चक्र को पूर्ण करने में सहायता करते हैं अतः उनकी कमी से मौसम में गर्मी वह वह वर्षा का काम होना पाया जाता है पता अतः हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षों को लगाना चाहिए इस अवसर पर क्लब की आईएसओ बरखा गुप्ता, रेनू शर्मा, शिवानी रस्तोगी तथा गांव से रामनाथ , सुनील, संजय ,मनोज आदि का विशेष सहयोग रहा अंत में क्लब की सदस्यों ने बरगद,पीपल, एवं फलदार वृक्षों के पौधे लगाए । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर चारू एवं सभी क्लब की सदस्यों ने धन्यवाद दिया
