सिविल डिफेंस ने किया शरबत वितरण
बरेली । प्रभागीय वार्डन रंजीत वशिष्ठ के नेतृत्व मे वार्डन पोस्ट नवादा शेखान, संजय नगर प्रभाग बरादरी, नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली के द्वारा उमस भरी गर्मी को देखते हुए जनता जनार्दन को गर्मी से राहत देने के लिए सैकड़ो लोगों के लिए एक शरबत वितरण का पुनीत कार्य किया गया! इसके अतिरिक्त वार्डन पोस्ट जगतपुर, प्रभाग बरादरी के द्वारा कुटुंब रजिस्टर का कार्य पशुपति बिहार कालोनी, बरेली मे किया गया! जिसके अंतर्गत 20 कुटुंबो के लगभग 95 लोगों के नामो को कुटुंब रजिस्टर पर अंकित किये गये! उपरोक्त कार्य मे रंजीत वशिष्ठ प्रभागीय वार्डन,तीनो प्रभाग के प्रभागीय वार्डन (आरक्षित ) शिवलेश पाण्डेय , कमलेश वर्मा आई सी ओ ओ , जगदीश प्रसाद , डी के शर्मा , पोस्ट वार्डन्स,मोहम्मद सलीम खान पोस्ट वार्डन् (आरक्षित ), धर्मेन्द्र कुमार सैनी डिप्टी पोस्ट वार्डन (आरक्षित ) अंशु कपूर डिप्टी पोस्ट वार्डन, सूरज पाल , आकाश सिंह , अंजलि सिंह , ब्रजेश कुमार , संजीव कुमार शर्मा , आदि सम्मानित वार्डन्स ने तन, मन और धन से पूर्ण सहयोग किया।
