जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, स्केटिंग के खिलाड़ियों ने मनाया ओलंपिक दिवस, पहुंचे वन मंत्री
बरेली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर बरेली ओलंपिक संघ व खेल जगत फाउंडेशन बरेली एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जनपदीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।वही वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी,अमित शर्मा अंतरराष्ट्रीय शूटर कमल सेन रहे।इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी स्वतंत्र देव सिंह,अंकित अग्रवाल सी ऐस, अंकुर सक्सेना, राजीव श्रीवास्तव,अमित शर्मा, सुमित सिंह, नितिन गुप्ता, राजेश यादव, योगिता, विपिन, विवेक प्रजापति आदि मौजूद रहे।खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन करने वालों में सब जूनियर बालक वर्ग फ्लोर आदित्य राजपूत प्रथम

मृत्युंजय सक्सेना दितीय, अमन गुप्ता तृतीया, पैरलल बार, निकेत सिंह प्रथम, ऋषभ यादव दूसरा स्थान अभिनंदन सक्सेना तृतीय, पोमेल हॉर्स, राधव पहला, पार्थ शर्मा दूसरा, उदय राजपूत तीसरा स्थान, जूनियर वर्ग फ्लोर, शाहिद अली पहला, तेजस्व शर्मा दूसरा, दीपांशु गुप्ता तीसरा स्थान, पॉर्न बार, अमन सागर पहला, अक्षय प्रजापति दूसरा
अनुराग सिंह तीसरा स्थान, रोमन रिग, सौम्या सिंह पहला, शौर्य सिंह दूसरा, ओजस सक्सेना तीसरा स्थान, जूनियर गर्ल्स फ्लोर, अर्पिता सक्सेना पहले, आराध्या जायसवाल दूसरा दिव्यांशी शर्मा तीसरा स्थानबीम, दिव्यांशी शर्मा पहले, अर्पिता सक्सेना दूसरा, आराध्या जायसवाल तीसरा स्थान, सब जूनियर बालिका फिलोर, आशीष सक्सेना पहले, रिद्धिमा सिंह दूसरा, फइका तीसरा स्थान पाया।
