मामूली कहासूनी में भतीजे ने बुआ को मारी गोली
बरेली। थाना बरादरी क्षेत्र के दुर्गानगर मोड़ पर एक युवक ने अपनी बुआ को गोली मार दी। पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुँची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले संजयनगर निवासी रूपवती पत्नी स्व प्रेम शंकर अपने परिवार को लेकर अपने भाई मनोज के परिवार के साथ पीलीभीत के दूरिया इलाबास स्थित माल जंगल मे लगने वाले मेले में 15 जून को गए थे। रूपवती की बेटी पायल ने बताया कि वहाँ से वापस आते वक्त आरोपी ममेरे भाई रोहित की बहन ने अपने पिता से कहा कि आप इन लोगों को साथ क्यों लेकर आते हो तो पायल की बड़ी बहन पिंकी ने जवाब दिया कि फ्री में नहीं आते है पैसा खर्च करते हैं इसी बात पर कहासुनी के बाद रोहित ने पायल के गाल पर तमाचा मार दिया और पायल की बाझु पर भी चोट आई। और वह लोग वापिस आ गए। जब रूपवती अपने परिवार के साथ बरेली पहुँची तो दुर्गानगर मोड़ पर रोहित ने गोली चला दी जो रूपवती के जबड़े में लगी है। महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया , घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और रोहित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अस्पताल में सीओ 2 अनिता चौहान , एसपी ट्रैफिक सहित पुलिस टीम ने जानकारी ली।
