जो युवराज नहीं कर सके, वो हार्दिक ने कर दिखाया, टूर्नामेंट में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने बांग्लादेश को सुपर-8 के मुकाबले में 50 रन से हरा दिया। इस जीत में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 27 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया। इसी के साथ हार्दिक ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह टी20 विश्व कप में 300 से अधिक रन बनाने और 20 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो हार्दिक से पहले भारत का कोई भी दिग्गज ऑलराउंडर नहीं बना सके। युवराज सिंह से लेकर इरफान पठान तक यह मुकाम हासिल नहीं कर पाए, लेकिन हार्दिक ने यह कर दिखाया है।हार्दिक ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने 185.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास से अहम विकेट मिला। टी20 वर्ल्ड कप करियर में पांड्या ने 21 मैचों और 13 पारियों में 27.45 की औसत और 137.89 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन का है। इसके अलावा उन्होंने इन 21 मैचों में 3/27 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 21 विकेट भी लिए हैं।पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (34 मैचों में 546 रन और 39 विकेट), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (853 रन और 42 मैचों में 50 विकेट), वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (27 मैचों में 530 रन और 27 विकेट), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन (24 मैचों में 537 रन और 22 विकेट) अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। भारत के लिए हार्दिक के अलावा युवराज ने टी20 विश्व कप में 593 रन बनाए और 12 विकेट लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने 102 रन बनाए और 22 विकेट लिए हैं। इरफान पठान ने 16 विकेट लिए और 86 रन बनाए हैं। वहीं, सुरेश रैना ने 453 रन बनाए और पांच विकेट लिए हैं। हालांकि, पांड्या के अलावा किसी ने 300+ रन बनाए या 20+ नहीं लिए हैं।मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11 गेंद में 23 रन, तीन चौके और एक छक्के) और विराट कोहली (28 गेंद में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन) ने पहले विकेट के लिए 39 रन की आक्रामक साझेदारी की। सलामी बल्लेबाजों और सूर्यकुमार यादव (6) के जल्दी आउट होने के बाद, भारत का स्कोर एक वक्त 8.3 ओवर में 77/3 हो गया था। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (24 गेंद में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन), शिवम दुबे (24 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 34 रन) और हार्दिक पंड्या (27 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन) ने भारत को 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया।दुबे-पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब (32 रन पर दो विकेट) और रिशद हुसैन (43 रन पर दो विकेट) शीर्ष गेंदबाज रहे। भारत को जीत के लिए 197 रनों का बचाव करने और सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने की जरूरत थी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बनाने दिया। लगातार दो मैच हारने के बाद बांग्लादेश के पहुंचने की बेहद कम संभावना है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान से हारने के बाद अब यह ग्रुप खुला हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं।