बाइक सवार को बचाने में गड्ढे में पलटी बस, 40 यात्री थे सवार, 20 लोग घायल; एक की मौत

वाराणसी।  के चोलापुर में यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस वाराणसी से गाजीपुर जा रही थी। इसमें कुल 40 लोग सवार थे। हादसे में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। कुछ लोगों को बीएचयू भी ले जाया गया है। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी विकास तिवारी के नेतृत्व में 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। विकास ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी मरीजा सीएचसी चोलापुर ले जाया गया है।