बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो गुटों में कई राउंड फायरिंग,थाना प्रभारी समेत 07 पुलिसकर्मी निलंबित
बरेली। योगी राज में भी भू माफियाओं के हौसले बुलंद है ।करोड़ों की जमीन पर कब्जे को लेकर आज दिन दहाड़े कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग घंटो तक जमकर होती रही। फायरिंग के दौरान राहगीरों ने भागकर बचाई जान ।भू माफिया ने अपनी कार से लोगो को कुचलने का किया प्रयास। पुलिस की मौजूदगी में भी माफिया ने किया तांडव, जमीन मालिक का जमीन पर जाना किया दुभर, बरेली के पीलीभीत बाईपास स्थित है करोड़ो की बेशकीमती जमीन। पीड़ित कोर्ट के और पुलिस निर्देश के बाद जमीन पर पहुंचा था । इसी बीच जमीन के कब्जेदार ने सभी को खदेड़ा 2 जेसीबी मशीनों में लगाई आग। काम कर रहे लोगो ने मौके से भागकर बचाई जान। थाना बारादरी के पीलीभीत बाईपास रोड बजरंग ढाबे के पास का मामला।

थाना इज्जतनगर क्षेत्रान्तर्गत दो पक्षों में फायरिंग की घटना व पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय ने घटना की पुष्टि की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में स्थानीय पुलिस की लापरवाही को लेकर बीट आरक्षी से लेकर थाना प्रभारी समेत 07 पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है। निलंबित किये गए पुलिसकर्मियों में निरी0 जयशंकर सिंह, उ0नि0 राजीव प्रकाश, कां सन्नी कुमार, कां विनोद कुमार, कां राजकुमार, हे0का0 योगेश, का0 अजय तोमर
