जिम वाले व्यायाम से योग की तुलना नहीं की जा सकती
बरेली। भारतीय योग संस्थान एवं मानव सेवा क्लब बरेली के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। बताया गया कि जिम वाले व्यायाम से योग की तुलना नहीं की जा सकती । मुख्य अतिथि विधायक संजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि योग केवल हमारे शरीर को ही निरोग करके स्वस्थ नहीं रखता है अपितु यह ईश्वर मिलन के द्वारा मोक्ष प्राप्ति का साधन है जिम व्यायाम से योग की तुलना नहीं की जा सकती योग से शरीर की पाचन निष्कासन रक्त भ्रमण एवं शोषण आदि प्रणालियों ठीक होती हैं जिससे मानव शरीर स्वस्थ एवं दीर्घायु होता है अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर रजनीकांत नीरज ने बताया कि व्यक्ति बीमार होकर दवाई खाते-खाते परेशान हो जाता है तब योग की शरण में जाता है यदि बीमार होने से पूर्व ही व्यक्ति योगाभ्यास करने लगे तो बीमार ही नहीं होगा ऐसा मेरा अनुभव है क्षेत्रीय प्रधान दयाशंकर लाल सुरेंद्र पांडे नाना साहब मराठा केंद्र प्रमुख मीना खंडेलवाल रीता वर्मा सुखदेव गंगवार डॉक्टर सौदान सिंह साथ ल शर्मा योग शिक्षिका श्रीमती माधुरी राजपूत सावित्री पेंट ममता गंगवार सुमन गंगवार उर्मिला गंगवार श्रीमती अदिति श्रीमती नेहा श्रीमती आरती श्रीमती पल्लवी पांडे श्रीमती सारिका गंगवार योग शिक्षक श्री बृजेश सिंह राम प्रवेश जी डीडी गंगवार ओमवीर सिंह आदि ने योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास करायाश्री एचडी शक को क्षेत्रीय प्रधान बनाए जाने की घोषणा की गई साथी माननीय विधायक एवं अध्यक्ष डॉ रजनीकांत नीरज ने अंग वस्त्र ओढ़। कर श्री एचडी शाक्य को ।सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन जिले के संगठन मंत्री डॉ सुरेश रस्तोगी के द्वारा किया गया उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री दयाशंकर श्री नाना साहब मराठा एचडी शाक्य आदि को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। मानव सेवा क्लब की और से गंगाशील पार्क में योग अभ्यास प्रशिक्षक मंजू लता सक्सेना ने कराया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि नियमित योग से शरीर निरोग रहता है इसे अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए। महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना, शकुन सक्सेना, अखिलेश कुमार, ब्रजेश सक्सेना,विजय कपूर, प्रीति सक्सेना,किरन, वेदप्रकाश, प्रकाश चन्द्र, अरुणा सिन्हा, स्वाति, सुनील कुमार शर्मा, सुधीर मोहन ने योग की विभिन्न क्रियाओँ का अभ्यास किया। सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने सभी को नियमित योग करने की शपथ दिलाई। योग में विशेष योगदान के लिए मंजू लता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 110 योगाभ्यासियों ने सहभागिता की । अंत में इंटरनेशनल सिटी केंद्र के केंद्र प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रधान श्री एचडी शाक्य के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया