एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में योग महोत्सव मनाया

बरेली । एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय बरेली में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के समापन समारोह में प्रातः 6 बजे सामूहिक योगाभ्यास किया गया। उसके बाद समापन समारेाह आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो डी के मौर्य द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ राघवेन्द्र शर्मा विधान सभा सदस्य बिथरी चैनपुर बरेली का हार्दिक अभिन्नदन और स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डाॅ राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। दुनिया भर के अनेकों देशों में योग के महत्व को समझाने के लिये सन 2015 से हर साल 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। जिसका प्रतिनिधित्व हमारा भारत देश करता है। हमारे लिए यह दिन बहुत खास है। क्योंकि योग हमारी संस्कृृति का अभिन्न अंग रहा है। जो अब हमारे देश से निकलकर दुनिया केे तमाम हिस्सों में पहुंच चुका है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस को मनाने का श्रेय हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। प्राचार्य प्रो डी के मौर्य ने कहा कि हर साल योग दिवस के लिएं एक अलग प्रकार की थीम या विषय निर्धारित किया जाता है। सन 2024 की थीम ’’स्वंय और समाज के लिए योग लाभदायक है ।’

योग दिवस को मनाने का उददेश्य लोंगों को योग के जरिए स्वस्थ और निरोगी जीवन के प्रति जागरूक करना है। आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली , आयुष विभाग उप्र एवं निदेशक आयुर्वेद सेवाएं द्वारा निर्धारित प्रोटाकाल के अनुसार प्राचार्य प्रो डीके मौर्य के निर्देशन में 15 जून से 21 जून 2024 तक प्राटोकाल के अनुसार प्रत्येक दिवस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम, प्रतियोगिताऐं, एवं संगाष्ठी, सेमीनार का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। योगासन में बैच 2021 की छात्रा दिव्या गुप्ता प्रथम, बैच 2022 की छात्रा मोनिका टण्डन द्वितीय , आशु भाषण प्रतियोगिता बैच 2023 के छात्र रवि अग्रहरि प्रथम एवं बैच 2023 की आरजू राजपूत, निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता -बीएएमएस बैच 2020 के छात्र सत्येन्द्र कुमार पटेल प्रथम स्थान, आकाश यादव द्वितीय ड्राइंग प्रतियोगिता बैच 2023 की छात्रा पिंकी प्रथम 2021 के छात्र आकाश यादव ने द्वितीय स्थान रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन, आरजू राजपूत, प्रेम प्रकाश, द्वितीय निशा, प्रीति वर्मा, अनुराग पाठक, रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिनका योगदान रहा है उनको परस्कुत किया गया। कार्य एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिये शिक्षकों को योग वीरांगना पुरस्कार एवं योग वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, योग विरांगना प्रो प्रीति शर्मा, योग विरांगना डाॅ दिपशिखा जोशी, योग विरांगना डाॅ वीरकीर्ति, योग विरांगना डाॅ रिंकी , योग वीर पुरस्कार प्रो योगेश कुमार, प्रो देवकी नन्दन शर्मा, योग वीर डाॅ संतोष कुमार, सर्विस एक्सीलेन्स अवार्ड डाफ मधु, गरिमा सिंह, राज संगीता मैसी, महेन्द्र शंकर पाण्डे को देकर सम्मानित किया जा रहा है फाईनल वर्ष में सर्वाधिक अंक वाले छात्रों को एकेडमिक अचिवमेन्ट अवार्ड प्रिया सिंह, सना मलिक, अनिशा सिंह, अंशिता को दिया। अंत में उपदेशक डाॅ अतुल कुमार, उपदेशक डाॅ संतोष कुमार, डाॅ रिंकी को उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, चिकित्सक कर्मचारी एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ शांतुल गुप्ता एवं डॉ संतोष कुमार द्वारा किया गया!