बरेली। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बरेली में पुलिस के अधिकारियों एडीजी पी सी मीना ,आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील कुमार चंद्रभान , एसपी दक्षिण मुकेश चन्द , सीओ सहित सभी पुलिस के अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों ने योग दिवस को मनाया और योगाचार्य ने समस्त पुलिस अधिकारियों पुलिसकर्मियों को योग और प्राणायाम सिखाया। वहीं इस मौके पर एसएसपी घुले सुशील कुमार चंद्रभान ने कहा कि आज पुलिस लाइन में पुलिस के उच्चअधिकारियों एडीजी ,आईजी तथा अन्य अधिकारियों और समस्त पुलिसकर्मियों ने 10वें योग दिवस के अवसर पर योग और प्राणायाम योगाचार्य द्वारा सीखा। उन्होंने कहा कि यदि प्रतिदिन 40-45 मिनट योग को किया जाए तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा, निरोग रहेगा।