बरेली कालेज के मैदान में मनाया गया 10 वा योग दिवस

WhatsApp-Image-2024-06-21-at-16.41.51

बरेली । बरेली कालेज के मैदान में मनाया गया 10 वा योग दिवस , मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना रहे विशिष्ट अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार रहे और मंत्री अरुण कुमार ने दीप जलाकर, और पुष्प चडाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि करिए योग रहिए निरोग के सिद्धांत पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर आज हम सब लोग यहां एकत्र हुए हैं पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है योग को अब हर व्यक्ति अपने लगा है

देश में ही नहीं विदेश में भी इसकी धूम मची है जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आज 10 में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर बरेली कॉलेज ग्राउंड में लगभग 5000 से भी अधिक लोगों ने योग में भाग लिया है जनपद की सभी तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है योग करने से शरीर में फुर्ती आती है और हमने रोगी रहते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योगा करना चाहिए । महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि योग करने से हमारे शरीर की बीमारियां दूर होती है मोटापा कम होता है और हम अपने दैनिक कार्यों को आसानी से निपटा लेते हैं योग कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा , महापौर डॉ उमेश गौतम , विधायक डी सी वर्मा , विधायक संजीव अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल , जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार , सीडीओ ,पवन अरोरा, बंटी ठाकुर , डॉक्टर प्रमेंद्र महेश्वरी , डॉक्टर विनोद पागरानी , एडीएम सिटी , एडीएम प्रशासन , एडीएम एफआर, सिटी मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे ।