राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौहान ने कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाक़ात, अधिकारी नहीं दे पाए कोई ठोस जवाब
बरेली । बता दें कि 8 नवंबर 23 को अखिल भारतीय वीर दल भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौहान ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत वीडियो एविडेंस के साथ प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसमें नगर निगम में कार्य कर रही फर्म आयुषी हाइजीन केयर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर एच के राए जोनल हैड अमित कुमार प्रमोद बनसल अनूप कुमार जगदीश और नगर निगम के बाबू सुमित कुमार के द्वारा निगम के युजर चार्ज की फर्जी रसीद छपवा कर लाखो रुपए की राजस्व की चोरी कि जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस सम्बन्ध में जांच अधिकारी कल्याण बैनर्जी को बना कर भेजा था कल्याण बैनर्जी ने एक पत्र के माध्यम से बरेली नगर आयुक्त से जांच की रिपोर्ट मांगी थी पर महीनों से निगम इस जांच को लटकाए हुए हैं कारण है यदि ये जांच सामने आई तो पूर्व अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के साथ साथ निगम कि कई बाबू वा बड़े पटल पर बैठे बाबू भी दोषी पाए जाएंगे इस लिए इस जांच को दबाने प्रयास नगर निगम द्वारा किया जा रहा है बता दें कि इस मामले में विजिलेंस एसएसपी ने भी जांच की रिपोर्ट निगम से तलब की है और मंडल आयुक्त ने भी एक जांच कमेटी गठित की हुए हैं पर सारे अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति करने में लगे हैं उल्टा शिकायत करता को ही डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है सम्बन्धित फर्म ने बरेली के एक ठेकेदार युनूस खान के साथ मिल कर शिकायत करता पर झूठा रंगदारी मांगने का आरोप लगाने का प्रयास किया और उस झूठी शिकायत में नगर आयुक्त का लेटर भी अटैच था तो क्या नगर आयुक्त ने जब ज़रा सी शिकयत में अपना पत्र लगा दिया तो वीडियो के साथ की गई शिकयत पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की इस प्रकार उनकी कार्य शैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं जबकि युनूस खान की खुद की फर्म पीपीपी सिक्योरिटी पर भी जांच अभी आने वाली है उन्होंने भी पीएफ की को चोरी की है क्या नगर आयुक्त को नहीं पता कि पीएमओ ने निगम में जांच भेजी है इन सभी मुद्दों को लेकर आज अखिल भारतीय वीर दल भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौहान ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाक़ात की जब सवाल किए तो कोई ठोस जवाब नहीं दे सके नगर स्वास्थ्य अधिकारी अजय चौहान ने कहा है की जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी मेरा संघर्ष जारी रहेगा रही बात मुझे फसाने की या डराने धमकाने की तो सम्बन्धित फर्म द्वारा मुझे कई लोगो से धमकियां दिलाई जा रही है और निगम के बाबू सुमित कुमार के भाई अमित कुमार जो कि जोनल हैड के पद पर कार्यरत हैं सम्बन्धित फर्म में उनके द्वारा भी मुझे धमकी दी गई है परन्तु सत्य परेशान हो सकता है परन्तु पराजित नहीं में डरने वाला नहीं हूं भविष्य में मेरे ऊपर यदि कोई अटैक होता है या मुझे कोई जान माल का नुक़सान होता है तो उसके जिम्मेदार उस शिकायत में लिखे सभी आरोपी होंगे।