बदायूँ। जनपद में 15 जून से योग सप्ताह मनाया जा रहा है। बुधवार को दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सप्ताह के अन्तर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राघवेंद्र मोहन के द्वारा पतंजलि योग पीठ परिसर में मानसिक स्वास्थ्य-योग एक संपूर्ण विकल्प शीर्षक के विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राघवेंद्र मोहन ने बताया कि 15 जून को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने विकास भवन में योग सप्ताह का शुभारंभ किया था। उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद की प्रभारी मंत्री माननीय गुलाब देवी भी प्रतिभा करेगी। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।