बरेली । नवाबगंज के ग्रेम डैम पर चार दोस्तो के साथ नहाने गए किशोर व उसके दोस्त एक एक करके डूबने लगे तो उन्हे डूबता देख यहां नहाने बालों ने तीन को तो निकाल लिया पर एक को नही निकाल पाए जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर किशोर की तलाश कराई जो करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को निकाल सके। सूचना पर पहुंचे मृत किशोर के परिजनों से किसी भी कानूनी कार्यवाही को करने से इनकार करते हुए शव को घर लाकर सुपुर्देखाक कर दिया। नगर के मोहल्ला कुरैश नगर के तौफीक का 16 वर्षिय पुत्र मो. फैजान अपने तीन दोस्तों के साथ मंगलवार करीब 11 बजे के बाद ग्रेम डैम पर नहाने गया था। दोस्तों के साथ फैजान डैम से टांडा को निकली माइनर मे नहा रहा था कि पानी के तेज बहाव में गोते खाने लगे। किशोरो को पानी में गोते खाते देख वहां नहा रहे अन्य लोगों ने निकाल लिया पर फैजान नही मिला। सूचना पर पहुुची नवाबगंज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डैम का पानी रूकवाने के बाद किशोर का शव काफी दूर मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। फैजान का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने थाना पुलिस से किसी भी कानूनी कार्रवाही से इनकार करते हुए शव को लेकर सुपुर्देखाक कर दिया। फैजान चार बहन भाइयो में सबसे बड़ा था। कक्षा आठ तक पढाई के बाद बाइक रिपेयरिंग का कार्य सीख रहा था। उसके पिता टुकटुक चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं।