बरेली। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलानी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी, बरेली द्वारा नवादा शेखान में बच्चों के बीच राहुल गांधी का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया और केक काटकर राहुल गांधी को दीर्घायु होने और यशस्वी होने की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सैकड़ो बच्चों को केक के साथ-साथ फल, फ्रूटी और पढ़ने के लिए पेन कॉपी का वितरण किया गया । बच्चे पूरे उत्साह से राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फल,फ्रूटी और कापी पेन ग्रहण कर रहे थे । इस अवसर पर बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एड. ने कहा की जननायक राहुल गांधी हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं और वे ही बच्चों व युवाओं संभल प्रदान कर सकते हैं और देश को उन्नति के रास्ते पर ले जा सकते हैं। आज हम सब उनका जन्मदिन मना कर अपने को गौरांवित महसूस कर रहे हैं । ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट ने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान का ही असर पड़ा है कि पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक मोहब्बत की बयार बही है। इस अवसर पर समाजसेवी शेखर अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी हमारे देश के नायक हैं और बे ही सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर देश को आगे बढ़ा सकते हैं, उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, उल्फत सिंह कठेरिया महासचिव, कमरुद्दीन सैफी कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार, सिद्धार्थ कुमार ,आयुष कठेरिया, आर्य लाल, कुमारी सिया एवं जल मानश्री आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम को संपन्न कराया ।