बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र ग्राम टाह ताजपुर निवासी जावित्री पत्नी कृष्णपाल ने एसएसपी से शिकायत कर कर्रवाही की मांग की है। जावित्री का आरोप है कि 15 जून को समय करीब रात्रि 9:30 बजे जावित्री मोसिन भाई के मुर्गी फार्म पर चौकीदारी करने जा रही थी जैसे ही मुर्गी फार्म पर पहुंची ही थी तभी गांव के ही राजानल पुत्र मनोहर लाल, सीताराम पुत्र राजानल, रामजीवन पुत्र मनोहर लाल आदि लोग फार्म पर सोलर पैनल चोरी करने के लिए लाठी डण्डे तमंचा व तलवार आदि लेकर आ गये, जावित्री ने विरोध किया मार-पीट करने लगे।जावित्री मुर्गी फार्म से जान बचाकर अपने घर को भागी तो रास्ते में घेर कर इन सभी लोगों ने व कलावती पत्नी रामजीवन ने लाठी-डण्डों व हसियें से मारपीट की, जावित्री के शोर पर बहू लता तथा बच्चे, कन्या, सोमवती,नन्हीं आ गई तो उन्हें भी बुरी तरह मारा-पीटा गांव बालो ने ललकारा तभी सब लोग छोड़कर भाग गए । सावित्री लता, कन्या व सोमवती आदि के काफी खुली व गुम चोटें आयीं. जिसका मेडिकल परीक्षण उसी रात्रि में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथरी चैनपुर में हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट लिख ली अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।