अलीगढ़। अकबराबाद के गांव बहादुरगढ़ी के युवक गौरव की हत्या मामले में परिवार न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है। घंटाघर पर धरना दे रहे मृतक गौरव के परिवार से मिलने के लिए मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद अलीगढ़ पहुंचे। वह यहां रोष जता रहे परिवार वालों से मिले। उन्होंने गौरव के परिवार के सदस्यों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। आजाद ने प्रशासन को चेताया कि अगर पीड़ित परिवार की मांगे न मानी गई तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे। इस दौरान सांसद चंद्रशेखर आजाद के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। मौके पर कोई बवाल न हो इसके लिए वहां भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था।गौरव कुमार की 31 मई को हत्या कर दी गई थी। वह अलीगढ़ के अकराबाद इलाके के बहादुरगढ़ी में परिवार के साथ रहता था। परिवार के आरोपों के मुताबिक आरोपियों ने गौरव को अगवा किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से परिवार भी डरा हुआ है। परिवार ने जिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है, पुलिस उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते परिवार के लोगों में रोष व्यापत है।मामले में 12 जून को एक नाबालिग ने पुलिस के पास आत्मसमर्पण किया था। परिवार मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रहा है। इसके अलावा पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार के सदस्य को नौकरी भी दी जाए। वहीं, परिवार के इस धरने को समर्थन देने के लिए चंद्रशेखर आजाद पहुंचे हुए थे।