रिश्तेदारी में दावत खाने गया 14 साल का बच्चा लापता, पांच दिन से सुराग नहीं
बदायूँ। मूसाझाग थाने के गांव फरीदाबाद सानी के सूरजपाल का 14 वर्षीय पुत्र परवीन 12 जून को घर से कादरचौक थाने के गांव पुराखेड़ा रिश्तेदार के घर दावत खाने गया था और लापता हो गया। यह किशोर घर अपने रिश्तेदार के घर दावत खाने अकेला गया था। लेकिन रिश्तेदार के घर नही पहुचा, रास्ते से गायब हो गया।

परिजनों ने सभी जगह तलाश किया कही कोई सुराग नही लगा। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है और बच्चे के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।
