बदायूं। गांधी जन्म शती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वाधान में चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर के 25 वें दिन स्काउट गाइड ने प्यास से व्याकुल राहगीरों को शर्बत और शीतल जल पिलाया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि जल प्रकृति का अनुपम उपहार है। अमृत तुल्य जल की एक-एक बूंद जीवनयनी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा करने के बाद अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। युवा कुविचारों और दुर्भावनाओं से बचें, सेवा से जुड़े, नागरिक कर्त्तव्यों का पालन करें। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव आलोक कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष विनोद सक्सेना, महिपाल सिंह तोमर, अवधेश कुमार सिंह, प्रेमपाल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य खिजर अहमद, नंदराम शाक्य,, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता ने स्काउट गाइड के साथ राहगीरों, ई-रिक्शा और रोडवेज बसों में यात्रा कर रहे लोगों को बसों में जाकर शीतल जल और शर्बत पिलाकर हर किसी ने स्काउट गाइड के इस पुनीत कार्य की सराहना की।