बरेली । मिशन तिरंगा के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया 23 जून को सुबह 10 बजे मोती पार्क टाउनहाल बरेली से मैं भारत हु परिचय संदेश यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा बरेली से रामपुर , मुरादाबाद , गाजियाबाद होते हुए राजघाट पहुंचे। यात्रा राजघाट होते हुए राष्ट्रपति भवन व प्रधानमंत्री निवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री का भारत विजय तिलक लगाकर स्वागत व स्मृति चित्र सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल द्वारा किया जायेगा और ज्ञापन दिया जायेगा । उसके बाद यात्रा राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो जाएगी महामहिम राष्ट्रपति से मिलने के बाद यात्रा वापस बरेली आ जाएगी । प्रेसवार्ता के दौरान अरूण सक्सेना, प्रदेश संयोजक, प्रभारी प्रदेश प्रशान्त सक्सेना कातिब, पप्पू मौर्य, प्रदेश सह संगठन संयोजक मार्गदर्शक अमित भारद्वाज वरिष्ठ समाज सेवी अध्यक्ष राष्ट्र जागरण युवा संगठन उ.प्र. जिला संयोजक अशोक शर्मा, शिवम् गुप्ता, महानगर संयोजक आदि मौजूद रहें।