बरेली । थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी रज्जू लाल ने एसएसपी से अवैध रूप से हो रहे निर्माण रुकवाने की मांग करते कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है । रज्जू लाल ने बताया भूमि ग्राम गुरगावा एतमाला परगना सिरौली तहसील आंवला की गाटा संख्या 364 रक्चा ०756 हे0 पर सिविल जज जू०डि० आंवला जिला बरेली की अदालत से यथास्थिति का आदेश हो चुका है। तथा यथास्थिति के आदेश उपरोक्त पत्रावली लम्बित है। लेकिन दिनांक 10 जून समय रात 10 बजे उक्त गाटा संख्या 364 में विनोद पुत्र शान्ति लाल, सर्वेन्द्र पुन शान्ति लाल व पवन पुत्र शान्ति लाल, भरत सिंह पुत्र नत्थू लाल, ममता पत्नी भरत सिंह निवासी ग्राम गिरधरपुर उक्त भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करने लगे। रज्जू लाल ने अबैध निर्माण करने को मना किया कहा कि उक्त भूमि पर माननीय न्यायालय का स्टे है। तो उक्त लोग एक राय होकर रज्जू लाल को माँ-बहिन की गन्दी गन्दी गालिया देने लगे। तथा प्रार्थिनी को घर में घुसकर लाख घूंसों व लाठी डण्डों से मारा पीटा प्रार्थिनी के गुम चोटें है उक्त लोगों को उक्त भूमि पर अबैध निर्माण रोकने की मांग की है।