बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में बच्चों के लिए गर्मी के मौसम में कपड़े खरीदते समय कई महत्वपूर्ण विचार ऐसे होते है जो दिमाग मे आते है.जैसे कपड़ा सॉफ्ट है या नहीं कपड़ा किस तरह का है ग्राहक के दिमाग में इस तरह की तमाम चीजें रहती है अगर आपने भी अपने और अपने बच्चों के लिए गर्मी के मौसम में सस्ते टिकाऊ आरामदायक कपड़े ढूंढ रहे है तो यहां आपकी तलाश खत्म हो जाएगी. कस्बे में पुलिस चौकी चौक के बराबर में रॉयल रेडीमेड गारमेंट की ओपनिंग हुई जिसमें बच्चों के कपड़ों का भंडार भरा हुआ है. इस दुकान की खास बात तो यह है कि यहां आप अपनी पसंद से कोई भी कपड़ा खरीद सकते हैं. जहां न्यू बेबी बोर्न से लेकर फुल साइज तक कई वैरायटी के कपड़े सेल किए जा रहे हैं. यह कपड़े आपके बच्चे को गर्मी के मौसम में आरामदायक रखने में मदद करेंगे. रॉयल रेडीमेड के एमडी तौहीद अंसारी ने बताया कि हमारी दुकान पर पुरुष महिलाओं व बच्चों के लिए बेहतर क्वालिटी के कपड़े उचित दामों पर मिलेंगे इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट इमरान अंसारी, डॉक्टर गयास अहमद,आफताब आलम, सौरभ पाठक,प्रेमपाल गंगवार, शाकिर खांन, फईम बबलू, नदीम अंसारी, राजा भाई, सरदार अंसारी, गौरव गंगवार, शरीफ अजहरी, हसन रजा, असद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।