कार ने मारी टक्कर ग्रामीण की मौत
बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव नकटपुर निवासी देवचरा की बाजार से घर जाते समय गांव के मोड़ के पास कार ने टक्कर मार दी ग्रामीण गंभीर से घायल हो गया, घटना स्थल पहुंची पुलिस ने ग्रामीण को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मृतक के तहेरे भाई अफसर अली ने बताया बात 32 वर्षीय गुड्डू शाह पुत्र तस्वीर शाह गांव नकटपुर के निवासी था तीन पहिया वाले ठेला से गांव में फल बेचता था गुरुवार को देवचरा की बाजार से सब्जी लेकर घर वापस जा रहा था

रास्ता में नकटपुर मोड पर बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने गुड्डू के ठेला में टक्कर मार दी गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया घटना पर पहुंची पुलिस ने गुड्डू को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजा और परिवार वालों को सूचना दी डॉक्टर ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया गुड्डू फल बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था गुड्डू की पत्नी गुड़िया 6 बच्चे हैं जिसमें चार लड़का, दो लड़की हैं परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कार को पकड़ लिया है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
