बरेली । अपना दल एस प्रदेश सचिव विधि मंच गजेंद्र एडवोकेट ने जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली से मिलकर स्टार अस्पताल पीली भीत बायपास बरेली निकट बजरंग ढाबा के द्वारा सत्यम वर्मा निवासी खुटार जिला शाहजहांपुर को छुट्टी ना देने की शिकायत इनके मामा राजू वर्मा ने शिकायत प्रदेश सचिव विधि मंच गजेंद्र पटेल एडवोकेट से की अस्पताल द्वारा उनके भांजे को 1,35,000 लेने के बावजूद ठीक होने पर छुट्टी नहीं दे रहे हैं जबकि मरीज को भर्ती के समय उनसे सिर्फ ₹40,000 हजार रुपए ऑपरेशन की फीस मांगी गई थी परंतु 1,35,000 फीस लेने के बावजूद छुट्टी नहीं दी है इस संबंध में गजेंद्र पटेल ने सभी अधिकारियों से मिलकर शिकायत की तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस समस्या को हल करने के लिए दो डॉक्टरों की एक टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए है।