देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही : कांग्रेस
बदायूँ। राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के निर्देशन पर एव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में बिसौली विधानसभा में पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार धन्यवाद यात्रा निकाली जिला पंचायत सदस्य एव पीसीसी सदस्य रजनी दिवाकर व जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव के सयुक्त आयोजन में धन्यवाद यात्रा दुनपुर से शुरू होकर आसफपुर में समापन हुई कांग्रेसियों ने धन्यवाद यात्रा निकालकर लोगों का धन्यवाद किया। सभी कांग्रेसजन हाथ जोड़कर लोगों का धन्यवाद किया। व्यापारियों, राहगीरों, ई-रिक्शा चालक समेत सभी ने कांग्रेसियों का अभिवादन किया। यात्रा के समापन में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा बीजेपी की सरकारों में ज्यादातर लोग अपने आपको कानून से ऊपर मानने लगे हैं, जिस कारण आमजनता चैन से जी नहीं पा रही है।

समाज का हर तबका दुःखी व पीडि़त है। दलितों, पिछड़ों, ईसाई, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों तथा अपरकास्ट समाज के गरीबों के बाद अब महिलायें भी शोषण व आतंक का शिकार हो रही हैं जबकि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अन्य गम्भीर समस्याओं के साथ-साथ महिला सुरक्षा के मामले में भी काफी उदासीन नजर आ रहा है, जो देश के लिये बड़ी चिन्ता की बात है और जिसके सही उपायों के लिये देश की आमजनता को कमर कसना जरुरी है। कि हम लोग चुनाव नहीं हारे हैं आंकड़े और गिनती में चुनाव में पीछे रह गए हैं। लेकिन 4 लाख 22 हजार मतदाताओं के दिल में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जगह बनाई है। जिसको बदायूँ आँवला की धरती पर 8 लाख से ऊपर मतदाताओं के दिलों में जगह बनाई है और राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य, पीसीसी सदस्य रजनी दिवाक़र ने कहा देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सरकार हर मुद्दे पर फेल है इस अवसर पर संचालन जिला संगठन मंत्री सुधीर उपाध्याय ने किया मुख्य रूप से किशनवीर मौर्या, लोकपाल सिंह, डॉक्टर शहजादे सलीम, देवेंद्र सिंह चौहान, नरेशपाल यादव, नरेंद्र सिंह, इरफान खान, अमर सिंह, लल्ला मियां, करतार सिंह, भगवानदास, इक़रार, शिशुपाल कोरी, फैजान, दयानंद, धीर सिंह, अमरपाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।




















































































