बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव टिटौली में दबंगों ने अवैध हथियार लेकर घर में घुसकर जान से मारने की दी धमकी। जानकारी के अनुसार मित्रपाल पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम टिटौली ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर देकर बताया कि मैं दोपहर में लगभग 3 बजे अपने गांव के ही निवासी मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद हासिम से अपने घर में बात चीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उक्त गांव का निवासी रंजीत पुत्र छोटेलाल अवैध 315 बोर का तमंचा लेकर घर में घुसकर आया और तमंचा लहराते हुए अपनी जेब से पीतल का 315 बोर का कारतूस दिखाने लगा और जान माल को क्षति पहुंचने की धमकी देने लगा। शोर सराव सुन प्रार्थी के भाई राजेश व राकेश आ गए और घर के बाहर चबूतरे प्रदीप पुत्र राजेंद्र, ओमकार पुत्र नन्हे लाल कश्यप, संजीव पुत्र रामदास दिवाकर, धर्मपाल अन्य ग्रामीण जमा हो गए। दूसरी तरफ दबंग रंजीत के चार पांच साथी चेहरे पर कपड़ा लपेट लगभग 50 मीटर दूर खड़े थे। और दबंग रंजीत घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के साथ गांव से भागने एवं लाइसेंसी राइफल छीनने की धमकी भी दे रहा था। पीड़ित मित्रपाल ने बताया कि रंजीत पिछले दो वर्ष पहले भी हमला कर चुका है। जिसका समझौता कुछ गणमान्य ग्रामीणों जनों ने कर दिया था। रंजीत चुनावी रंजिश और राजनीतिक एवं गांव के अज्ञात विपक्षियों के इशारे और उनके संरक्षण देने पर वह बार-बार हमला व लूटपाट का प्रयास कर रहा है।