बदायूँ । जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र वेबसाइट https://mksy.up.gov.in पर भर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने योजनान्तर्गत अनुमन्य धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया है, जो 06 चरणों में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु पात्र आवेदक बालिका का नवीनतम फोटो, बालिका का एक फोटो परिवार के साथ तथा योजना की सम्बंधित श्रेणीयो में आवेदन करने के लिए जन्म/टीकाकरण तथा शैक्षिक अभिलेख के साथ-साथ माता व पिता के आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रतियॉ तथा 10 रूपये का स्टाप पत्र आवेदन करने हेतु अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत 06 चरणों में 25 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बालिका के जन्म होने पर 5000 रुपए, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 2000 रुपए, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 रुपए, कक्षा छः में बालिका का प्रवेश के उपरान्त 3000 रुपए, कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 5000 रुपए, ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वार्षिक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो को 7000 रुपए दिए जाएंगे।