सालारपुर । डबल डेकर बसों के संचालन की भरमार रोडवेज के लिए मुसीबत बनी हुई है। बसों में सवारियों को भूसे की तरह भरते हैं, जिसके बाद उन्हें तेज गति से चलाते है। इन वाहनों के कारण हादसे की आशंका भी बनी रहती है। पूर्व में भी कई बार हादसे होते रहे हैं, जिनमें लोग अकाल मौत के गाल में समा चुके हैं। इस समस्या से निजी बस संचालक भी रो रहे हैं खर्चा तक निकालना बहुत मुश्किल हो रहा हैं। क्योंकि डग्गामार वाहनों को संरक्षण देने वाले चाहे वह किसी सरकार में हो सिक्का अपना ही चलवाते हैं।वर्तमान में हालात यह हो गए हैं कि डबल डेकर बसों का नवादा पुलिस चौकी के नाक तले रोड पर व पुरानी चुंगी पर अवैध स्टैंड बना हुआ है।जहां से हर रोज दिल्ली और जयपुर,चंडीगढ़ हिमाचल, पंजाब को संचालन हो रहा है गैर प्रदेशों को चलने वाली डबल डेकर बसों के संचालकों का हौंसला इतना बुलंद है। जैसे वह बाकायदा कंप्यूटरराइज़ टिकट देकर यात्रा कराते हैं। ट्रैफिक पुलिस की मेहरबानी से डबल डेकर बस बिना किसी परमिट के सरकारी राजस्व को चूना लगाकर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं।