लड़के ने की दादी और बुआ की पिटाई बहन है पुलिस में देती है धमकियां
बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर गल्ला मंडी निवासी प्रीति कश्यप पत्नी विनोद सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर लड़के पर कार्रवाई की मांग की है। प्रीती कश्यप ने बताया कि मेरे घर से 100 मीटर दूर उनकी मां रहती हैं जो 70 साल की बुजुर्ग महिला हैं। किडनी और हार्ड की मरीज हैं। जिनको आयेदिन भाई का बेटा सुरेन्द्र उर्फ गट्टू गाली गलौज करता है 19 जुलाई की रात्रि 9 बजे सुरेन्द्र ने माता का गला दबा दिया और गाली गलौज करने लगा। सुरेन्द्र दबंग किस्स का आदमी है मोहल्ले में भी आयेदिन झगडा करता रहता है, शराब पीकर गालियां देता है। उसकी छोटी बहन सरोज पत्नी चरन सिंह माँ मन्जू देवी इन तीनो ने माँ पर हमला किया। प्रीति माँ को बचाने के लिए गई तो उसको भी मारा। तथा उसके कपडे फाड़ दिये। सुनीता कश्यप ने भी बीच बचाव किया उनको भी चोट आ गयी है। 112 नम्बर पर पुलिस को बुलाया थाना सुभाषनगर में वहाँ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने सुरेन्द्र को बन्द कर दिया। सुरेन्द्र की बहन कंचन कश्यप को पलिस में तैनात है अपनी वर्दी का रौब दिखाती है। घरवालो को डराती धमकाती है। अपना मेडिकल करवाया, थोडी देर बाद सुरेन्द्र को छोड दिया। पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। माँ निर्मला देवी, सुनीता कश्यप , प्रीति कश्यप को इनसे जान का खतरा है। एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ।
