बकरा ईद को लेकर एसपी सिटी ने ली मीटिंग
बरेली । जिलाधिकारी सभागार मे एडीएम सिटी एसपी सिटी की अध्यक्षता में बकरा ईद को लेकर एक पीस कमेटी की मीटिंग हुई जिसमें वसी अहमद वारसी ने कहा ईद वाले दिन बिजली अपनी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे जिससे कुर्बानी करने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े समाजसेवियों ने अपनी अपनी राय रखी मीटिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रहे दरगाह आला हज़रत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी मोइन खान हज़रत पाशा मिया निज़ामी,दरगह शाहदाना वली के मीडिया प्रभारी वसीअहमद वारसी साहब,शमीम अहमद ,असलम खान, शाहिबुउद्दीन,टीटीएस के पद अधिकारी हाजी जावेद,अमन कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष कदीर साहब वा उनकी टीम के सभी मुख्य सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी अशवनी ओबरॉय जी,जनार्दन आचार्य,गियानी सिंह काला,आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।
