बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज 21 जून को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 15 जून से योग सप्ताह मनाये जाने के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह मनाया जाने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक आयोजित कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि योग कार्यक्रम में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों व अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाए और योगाभ्यास करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनसामान्य को जागरूक किया जाए। योग सप्ताह कार्यक्रम दिनांक 15 जून से 21 जून तक आयोजित किये जायेगें। दिनांक 15 जून को कार्यक्रम का शुभारम्भ गॉधी उद्यान में प्रातः 06.00 बजे अतिथियों के द्वारा किया जायेगा। बैठक में दिनांक 21 जून को मुख्य कार्यक्रम बरेली कॉलेज के प्रांगण में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अमरदीप सिंह नायक, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय, जिला होम्यौपैथिक चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, विभिन्न योग संस्थाओं के प्रबन्धक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।