सालारपुर। सोमवार की बीती रात हो रहे खनन को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर की सुचना पर खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।दरअसल में पूरा मामला मामला बीती रात सोमवार को कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव गुरुपुरी विनायक में मिट्टी का अबैध खनन चल रहा था।जो वहां से मिट्टी उठाकर सटेक के गांव सिलहरी तीन प्लाटों में मिट्टी डाली जा रही थी।और इस गांव सिलहरी दरअसल में जो मिट्टी जेसीबी से उठाई जा रही थी उधर उसी खेत के मेढ़ पर स्थानीय लोगों ने खनन करते हुए जेसीबी पर विरोध किया। और सोमवार की रात 3:00 बजे इसकी सूचना भाकियू के जिला अध्यक्ष ने एसडीएम सहाव को दी जहां एसडीएम साहव के आदेश पर सतर्कता एवं तत्काल प्रभाव के साथ मौके पर पहुंचें अपनी टीम लाओ लशकर के साथ खनन अधिकारी पहुंचें जहां अबैध खनन कर रही। जेसीबी मशीन एवं तीन ट्रैक्टर ट्राली से खनन का काम चल रहा था। उस जेसीबी मशीन को मौके पर जाकर और तीन ट्रैक्टर ट्रालीओ को मौके पर पकड़ लिया। जो जेसीबी खनन मशीन एवं तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। जहां चर्चित खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।जो खनन अधिकारी से आने से पहले ही खनन माफिया एवं जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर मौके से भागा देते थें। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव गुरुपुरी विनायक में गांव के इर्द-गिर्द कुछ चिन्हित एवं चर्चित जगहों पर चर्चित खनन माफिया खनन करने में आएदिन माहिर रहतें हैं। जिसमें एक चर्चित खनन माफिया है जो मेरठ का रहने वाला है। जिसकी कई बार लिखित शिकायत जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने उच्च अधिकारियों से की है। और अधिकारों को मौखिक बताया की काफी लंबे समय से यह खनन माफिया सिविल लाइन थाने के इर्द-गिर्द खनन करने में माहिर रहता है। जिसको पुलिस भी आए दिन अनदेखी करती रहती है। केपीएस राठौर ने बताया कि खनन माफिया स्थानीय पुलिस व खनन अधिकारी की सांठगांठ से सिविल लाइन थाने के क्षेत्रों में अवैध खनन करता रहेता हैं। और औने पौने दामों में मिट्टी को बेचने का कार्य करता है। जिसपर किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। जो सोमवार की बीती रात 3:00 बजे सिलहरी के तीन प्लाटों में मिट्टी पड़ रही थी।जहां एसडीएम, एवं खनन अधिकारी को सूचना देकर खनन रुकवा दिया है और खनन करने वाली जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर ट्राली भी पकड़ी गई हैं।