बरेली। आये दिन क़ुतुबख़ाने पुल के नीचे हो रहे अतिक्रमण से दुकानदारों और फड़वालों के बीच विवाद आम हो गया हैं .. अतिक्रमण से दुकानों की दुकानदारी पर प्रभाव पड़ रहा और जाम की स्तिथि बनी हुई है.. ऐसे में क़ुतुबख़ाना पुल के नीचे स्थानीय व्यापारियों ने एक बार फिर अतिक्रमण कर रहे अवैध फड़वालों से स्वयं विरोध जताकर फड़वालों को हटाने का प्रयास किया क़ुतुबख़ाने पुल के नीचे स्थित गोल मार्केट के दुकानदार गुलशन कुमार डंग (उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल), किशन मेहता ,प्रशांत गुप्ता ,संजय आहूजा ,सोनू सरदार ,जितेंद्र अरोरा नागपाल ट्रेडर्स ,जावेद भाई ,ताहिर भाई, आदि ने 10 से 12 फड़वाले जो अवैध अतिक्रमण करे हुए थे उन्हें समझा बुझाकर हटाने का प्रयास किया जिसमें कुछ ने बात मानी कुछ वाद विवाद पर उतारू होकर अतिक्रमण छोड़ने पर राज़ी नहीं हुए। उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा की आये दिन इस तरह से फड़वालों और दुकानदारों के बीच विवाद की जड़ का कारण कहीं ना कहीं निगम प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है.. फड़वाले भी व्यापारी हैं भले ही छोटे हैं तो क्या लेकिन निगम और प्रशासन के उचित व्यवस्था के ना होने के कारण ये अवैध अतिक्रमण पनप रहा जिससे जाम की स्तिथि बनी हुई है और जो दुकानदार किराए पे दुकाने लेके बैठे हैं और स्टाफ़ का खर्चा बिजली का खर्चा भर रहे हैं उनका भी दर्द जायज़ है.. ऐसे में उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल नीतिबद्ध अपनी रणनीति तैयार करेगा और प्रशासन से माँग करेगा की ऐसे इंतज़ाम बनाये जायें जिससे सबका भला हो फड़ों का स्थान सुनिश्चित हो और ऐसे हो जिससे जाम ना लगे।