चित्रकूट।।भारत में पहली बार संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में आई एक्सल एडवांस की पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ। इस कार्यशाला में भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के विभागाध्यक्ष एवं प्रशासक स्तर के लगभग 50 लोगो ने प्रतिभाग किया। जिसका मुख्य उद्देश्य नेत्र चिकित्स्लयों की टीमों को नेत्र सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली प्रशिक्षण देने के लिए तैयार करना है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए भारत के कोने कोने से विख्यात ट्रेनर्स आए हुए है,जैसे सेवा फाउंडेशन जो कि विश्वस्तरीय ट्रेनिग संस्थान है,से अरुण आचार्या जी, निधि जामवाल,नीलम लोहाटे, आशीष रस्तोगी, लाइको मदुरई से उदया कुमार, एच वी देसाई पुणे से, आमोद गोगटे जी श्रॉफ आई अस्पताल से सुनीता अरोरा आए हुए है। इस पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बी के जैन, ट्रस्टी डा इलेश जैन,सेवा फाउंडेशन से आए मुख्य ट्रेनर अरुण आचार्या,डा आशीष बजाज एवं विभिन्न संस्थानों से कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी ट्रेनर्स एवं प्रतिभागियों ने गुरु पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। वही डा इलेश जैन बताया कि सद्गुरु सेवा संघ एवं सेवा फाउंडेशन के अंतर्गत ये आई एक्सल एडवांस की कार्यशाला का पांच दिवसीय आयोजन भारत में सर्व प्रथम होने जा रही है। इस कार्यशाला भारतवर्ष के चुनिंदा हॉस्पिटल जो आंख और ब्लाइंडनेस के क्षेत्र में काम कर रहे है उनकी सारी टीमें यहां पर आई हुई है इसमें लगभग 50 लोग पार्टिसिपेट कर रहे है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भरत में अंधत्व निवारण के लिए जो जो काम किए जा रहे है खासकर ngo के माध्यम से उस पर ने अनुभव साझा करना साथ ही सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय ने गुणवत्ता पर विश्व जो कीर्तिमान स्थापति किया है उन सब बातो को हम शेयर करेगे इसके माध्यम से नेत्र रोगियों को और बेहत सेवा प्रदान होगी।