बरेली। आम आदमी पार्टी ने नीट की परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष राम सिंह मौर्य के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष रामसिंह मौर्य का कहना है कि नीट परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है, उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवानों को सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक और जहाँ संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा है तो वहीं सरकार परीक्षाओं का पेपर लीक कराने में जिम्मेदार है। नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। आरोप है कि नीट परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था लेकिन 4 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया और जिस प्रकार 67 बच्चा की पूरे 720 अंक दिये गये, एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो कि असम्भव है क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 4 या 5 नंबर कम होने चाहिए, तो 218 और 719 नंबर कैसे दिये जा सकते हैं। इससे प्रतीत होता है कि नीट की परीक्षा में गंभीर भ्रष्टाचार किया गया है।