बरेली। चंडीगढ़ से गांव आते समय टेम्पो बग्गी बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टेम्पो खंबा से टकरा गया जिसमें महिला की मौत हो गई तीन लोग घायल हो गए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी राजवीर उसकी पत्नी धर्मवती, बेटा कृष्णा , बेटी खुशबू कई साल से चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते है शनिवार की शाम को चंडीगढ़ से अपने गांव के लिए ट्रेन से चले थे सुबह सिरौली से टेम्पो में बैठकर गांव जा रहे थे टेम्पो चालक टेम्पो तेज रफ्तार से चला रहा था रास्ता में गांव सीपरी केसरपुर मोड़ पर अचानक सामने से बग्गी आ गई बग्गी बचाने के चक्कर में टेंपो खंबा से टकरा गया 28 वर्षीय धर्मवती की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई 30 वर्षीय राजवीर , 8 वर्षीय खुशबू , 7 वर्षीय कृष्णा घायल हो गया । घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया धर्मावती के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।